मरकच्चो (कोडरमा)। प्रखंड क्षेत्र में डीलरों के द्वारा राशन वितरण नही करने व कम अनाज देने का मामला आए दिन बढ़ता जा रहा है। वहीं राशन वितरण में गड़बड़ी की शिकायत पर एसडीओ संदीप कुमार मीणा, बीडीओ पप्पू रजक, एमओ कमल किशोर सिंह देवीपुर पंचायत के ग्राम डोंगोडीह उक्त पीडीएस दुकान पहुंच कर पूछताछ की। वहीं गांव वालों ने सितम्बर माह में राशन नहीं वितरित करने का आरोप लगाया है।
कार्डधारियों ने आरोप लगाया है कि राशन डीलर ने उन्हें प्रति यूनिट डेढ़ से दो किलो व सितम्बर माह का राशन वितरित नहीं किया है, जबकि उसने बायोमैट्रिक मशीन पर अंगूठे लगवा लिया गया है एवं कम राशन मिलने का कारण पूछने पर राशन डीलर अभद्र व्यवहार करते हैं। वहीं जांच के दौरान एसडीओ ने राशन वितरक से पांच तरह की पंजी की मांग किया परंतु राशन वितरक के द्वारा नही दिया गया, जिस पर एसडीओ ने नराजगी जताई तथा करवाई करने की बात कही है।