अररिया। अररिया नगर थाना पुलिस ने गुप्त सूचना पर बीती देर रात चांदनी चौक से जीरो माइल जाने वाले सड़क मार्ग में स्थित एक होटल में छापेमारी कर सेक्स रैकेट का खुलासा किया है।अररिया सदर एसडीपीओ रामपुकर सिंह के नेतृत्व में नगर थाना पुलिस ने रोटी सोटी नामक होटल में छापेमारी कर होटल के एक कमरे में एक युवक और युवती को आपत्तिजनक हालत में पकड़ा,वही दूसरे कमरे में भी ठहरी एक युवती को पुलिस ने हिरासत में लिया।
मामले में पुलिस ने दो लड़कियों के साथ एक युवक को तत्काल हिरासत में लिया।पुलिस ने होटल के काउंटर पर बैठे होटल संचालक साहबीर को भी गिरफ्तार कर सभी को नगर थाना लेकर आ गई। देर रात होटल में हुई इस कार्रवाई से होटल संचालकों में हड़कंप मच गया।पकड़ाई गई दोनों युवती असम के दो अलग अलग इलाकों के रहने वाले हैं।हिरासत में लिए गए युवक युवतियों से पुलिस पूछताछ कर रही है।पुलिस ने होटल को सील कर दिया है।
अररिया एसपी अशोक कुमार सिंह के निर्देश पर सदर एसडीपीओ रामपुकार सिंह के नेतृत्व में नगर थाना पुलिस की एक टीम बनी जिन्होंने गुप्त सूचना पर अचानक रात को छापेमारी किया तो पहली मंजिल पर बने एक कमरे में एक युवक और युवतियां आपत्तिजनक हालत में पकड़ी गई।वहीं दूसरे कमरे में एक अन्य युवतियां पकड़ी गई।पुलिस ने पहले दोनों युवतियों और एक युवक को हिरासत में लिया।उसके बाद नीचे पहुंचने पर काउंटर पर बैठे होटल संचालक को भी कस्टडी में लेते हुए सभी को अपने साथ लेकर नगर थाना पहुंची।
मामले में जानकारी देते हुए नगर थानाध्यक्ष शिव शरण साह ने बताया कि पहले बस स्टैंड में रोटी सोटी नामक होटल संचालित था लेकिन कुछ दिनों में जीरो माइल वाले मार्ग में इसे शिफ्ट किया गया है।गुप्त सूचना मिली थी कि बाहर से लाकर होटल में सेक्स रैकेट का संचालन किया जा रहा है।देह व्यापार के अनैतिक काम की इस सूचना पर छापेमारी की गई और असम की रहने वाली दो युवतियों के साथ एक युवक और होटल संचालक को हिरासत में लिया गया है।सोमवार की देर रात होटल को पुलिस द्वारा सील कर दिया गया है।स्थानीय लोगों ओ अनुसार असम सहित पश्चिम बंगाल से आधा दर्जन से अधिक युवतियों को लाकर होटल के अंदर सेक्स रैकेट का संचालन किया जा रहा था।
उल्लेखनीय है कि अररिया में पिछले कुछ माह में होटल पैराडाइज,होटल शिवलोक सहित कई आवासीय होटल में संचालित सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया गया है।स्थानीय सहित दूसरे प्रदेश से युवतियों को लाकर देह व्यापार का धंधा संचालित किया जाता रहा है।