WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें
Join Now
मरकच्चो (कोडरमा)। प्रखंड अंतर्गत जामु पंचायत में रविवार को दुर्गा मंडप प्रांगण (गायत्री चेतना केंद्र) जामू में जिला स्तरीय गायत्री परिवार एवं जामू गायत्री परिवार के द्वारा 51 कुंडीय राष्ट्र जागरण अभियान गायत्री महायज्ञ सह गायत्री माता प्राण प्रतिष्ठा जो 20 फरवरी 2024 से 24 फरवरी 2024 तक को लेकर शांतिकुंज हरिद्वार से आए शक्ति कलश पूजन समारोह का आयोजन किया गया।
गायत्री महायज्ञ के आयोजकों ने बताया कि समारोह में मुख्य रूप से शांतिकुंज हरिद्वार प्रतिनिधि सच्चिदानंद बाबूजी (बोकारो), उपजोन प्रभारी हजारीबाग रघुनंदन बाबूजी एवं उपजोन प्रभारी बोकारो लखनलाल प्रजापति बाबूजी उपस्थित रहेंगे।