झुमरीतिलैया (कोडरमा)। श्री कोडरमा गौशाला समिति द्वारा बुधवार को शिव वाटिका में विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुवात सुबह 11 बजे चित्रकला प्रतियोगिता के साथ हुई। इस प्रतियोगिता में जिले के प्रमुख स्कूलों में पीवीएसएस डीएवी पब्लिक स्कूल, ग्रिजली विद्यालय, सेक्रेड हार्ट स्कूल, सीडी गल्र्स स्कूल, केंद्रीय विद्यालय, जीएस पब्लिक स्कूल, माॅडर्न पब्लिक स्कूल, मेरिडियन अकादमी, विवेकानंद काॅन्वेंट स्कूल, कैलाश राय सरस्वती विद्यालय और चाइल्ड प्रोग्रेसिव स्कूल के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।
प्रतियोगिता में 64 प्रतिभागियों को दो वर्गों में विभाजित किया गया। जूनियर ग्रुप में कक्षा 6 से 8 तक के छात्रों ने आधुनिक समाज में गौशाला का महत्व विषय पर चित्र बनाकर गौशालाओं की उपयोगिता को रेखांकित किया। वहीं सीनियर ग्रुप में कक्षा 9 से 12 तक के छात्रों ने पशु अधिकार और कल्याण की रक्षा विषय पर चित्र बनाकर पशु संरक्षण के प्रति जागरूकता बढ़ाने का संदेश दिया। बच्चों ने अपने चित्रों में गौशालाओं की महत्ता, गौ माता के प्रति सम्मान, पर्यावरण संरक्षण में गौवंश की भूमिका और पशुओं के अधिकारों को खूबसूरती से दर्शाया।
वहीं परियोजना निदेशक सारिका लाड्ढा और नेहा बजाज थीं, जबकि निर्णायक मंडल में आशीष ठाकुर, तनीषा पांड्या, और चंदन कुमार शामिल थे। वहीं गौशाला समिति के कोषाध्यक्ष अविनाश सेठ ने कहा कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों के मन में गौ सेवा और पशु कल्याण के संस्कार पैदा करना है, जो आज की युवा पीढ़ी में कम होते जा रहे हैं।
मौके पर संजय अग्रवाल, ओमप्रकाश निरंजन, रितेश लोहानी, अरुण कुमार दास, सुधांशु कुमार, शिक्षक एवं कई विद्यालयों के बच्चे मौजूद थे।