झरिया । ग्रीन लाइफ झरिया एवं युथ कॉन्सेप्ट के संयुक्त तत्वावधान में नीले आकाश के लिए अन्तराष्ट्रीय स्वच्छ वायु दिवस के अवसर पर गुरुवार को झरिया इंद्रा चौक में जागरूकता कार्यक्रम के तहत हस्ताक्षर अभियान चलाया गया । बड़ी संख्या में लोगों ने प्राणवायु के गुणवत्ता के समर्थन में हस्ताक्षर किया ।ग्रीन लाइफ के संयोजक डॉ मनोज सिंह ने कहा कि हवा में धूल कण की सामान्य मानक 50 से 100 है । किन्तु कोयलांचल का एयर क्वालिटी इंडेक्स 200 से 300 पहुँच गया है । डॉ मनोज ने कहा कि भविष्य में हवा के लिए संघर्ष होगा, इस लिए हमे आज से ही सतर्क होना चाहिए ।
यूथ कॉन्सेप्ट के संयोजक अखलाक अहमद ने कहा कि शुद्व सांसों के लिए लागातार संघर्ष करना होगा । आखरी सांस तक लड़ाई जारी रहेगी । धनबाद प्रशासन को इस विषय पर संज्ञान लेना चाहिए । सचिव मो इक़बाल ने कहा कि जन जागरूकता कार्यक्रम जारी रहेगा । ताकि पर्यावरण की रक्षा की जा सके । कार्यक्रम में अरबिंद यादव, मो जावेद, जियाउल रहमान, अजफर इक़बाल, दीलिप कुमार, बाबर शेख, जावेद गद्दी, संतोष कुमार, मो असद, मो मुन्ना , मो सदाब, मो लाला आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे ।