कोडरमा। पुलिस अधीक्षक अनुदीप सिंह की अध्यक्षता में मासिक अपराध गोष्ठी का आयोजन किया गया। बैठक के दौरान थानावार विभिन्न प्रकार के लम्बित कांडों की समीक्षा करते हुए एसपी सभी थाना प्रभारियों को तेजी से लम्बित कांडों का निष्पादन करने का निर्देश दिया।
वहीं अगस्त माह में प्रतिवेदित सभी कांडों को निष्पादित करते हुए अंतिम प्रपत्र समर्पित करने, थाना क्षेत्र के उपद्रवियों, शरारती तत्वों और सक्रिय अपराधियों के विरुद्ध निरोधात्मक कार्रवाई करने, वाहन चोरी जैसे घटनाओं पर अंकुश लगाने को लेकर नियमित रुप से एंटी क्राइम चेकिंग करने, बैंक, एटीएम और ज्वेलरी दुकानों के आस पास नियमित रूप से पुलिस गश्ती करने, जन शिकायत समाधान कार्यक्रम में प्राप्त शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई करने आदि का निर्देश दिया। वहीं एसपी श्री सिंह ने सभी थानेदारों को अपने अपने क्षेत्रों में अपराध पर नियंत्रण रखने, अवैध रूप से कोयला, पत्थर, बालू, ढिबरा का उत्खनन पर अविलंब रोक लगाने आदि का निर्देश दिया।
वहीं उन्होंने कहा कि अंतरराज्यीय, अंतरजिला चेकपोस्टों पर सघन वाहन जांच अभियान नियमित रूप से चलाएं। मौके पर एसडीपीओ जीतवाहन उरांव, डीएसपी पुरुषोत्तम कुमार सिंह के अलावे सभी थाना के थाना प्रभारी आदि मौजूद थे।