कोडरमा। सेक्रेड हार्ट स्कूल में शनिवार को गांधी जयंती के उपलक्ष में गांधी जी और हम विषय पर भाषण तथा निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। भाषण प्रतियोगिता में वर्ग 6 से 8 और नवम, दशम के लगभग 40 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता का संचालन तनीषा शर्मा व तकनीकी सहयोग आशुतोष गौतम ने किया। वहीं निर्णायक की भूमिका नमीरा अंसारी व पूजा कुमारी ने संयुक्त रूप से निभाई। प्रतियोगिता में बच्चों ने जहां एक ओर गांधी जी के त्याग और बलिदान को याद किया, वहीं दूसरी ओर उनके आदर्शों को आत्मसात करने और उनके द्वारा बताए गए रास्ते पर चलने का सुझाव दिया।
बच्चों ने गांधी जी के सत्य, अहिंसा, स्वच्छता, समय नियोजन जैसे गुणों को आत्मसात करने की जरूर बताई। भाषण प्रतियोगिता के परिणाम की घोषणा विद्यालय के निदेशक प्रमोद कुमार ने की। वहीं निदेशक ने बच्चों के मनोबल को बढ़ाया एवं कहा कि हार-जीत अलग बात है पर प्रतियोगिता में हिस्सा लेना अलग बात। उन्होंने बच्चों की प्रस्तुतियों को सराहा और भविष्य में और बेहतर करने की प्रेरणा दी। मौके पर शिफा उम्मे अशरफ, तायबा जबीन, दिव्यंका, स्वाति, ऋषिका, तहसीन, कोमल, हर्षिका, ऋषिका, खुशी, वैष्णवी, अभिनव, जसकीरत सिंह, अंशिका सिंह, साक्षी राज आदि मौजूद थे।