रामगढ़ । आईसीएसई बोर्ड ने दसवीं का रिजल्ट जारी कर दिया है। रामगढ़ के सेंट एंस स्कूल का रिजल्ट 100 प्रतिशत रहा है। विद्यालय प्रबंधन ने बताया कि उनके स्कूल से 113 छात्रों ने परीक्षा दिया था। इसमें 13 छात्रों ने 95 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त कर स्कूल और जिले का नाम रोशन किया है। 90 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले छात्रों की संख्या 36 है। डिस्टिंक्शन प्राप्त करने वाले छात्रों की संख्या 85 है। जबकि 112 छात्र फर्स्ट डिवीजन से पास हुए हैं।
प्रिंस भौमिक को मिला 98.4 प्रतिशत अंक
विद्यालय प्रबंधन की ओर से जारी के लिए सूची में प्रिंस भौमिक को सबसे अधिक 98.4 प्रतिशत अंक मिले हैं। इसके बाद चंदन प्रसाद को 97.6 प्रतिशत अंक, श्रेया कुमारी को 97.4 प्रतिशत, अंतरा खंडेलवाल को 97.2प्रतिशत , मानवी सिंह 97 प्रतिशत, ज़ैद अहमद 97 प्रतिशत, ऋषभ चौधरी 97 प्रतिशत, आयुष कुमार 96.4 प्रतिशत , अर्पण आइंदा 96 प्रतिशत, निवेदिता 96 प्रतिशत , शौर्य गुप्ता 95 प्रतिशत, क्रिषिका बंसल 95 प्रतिशत और ऋषि पंडा को 95 प्रतिशत अंक मिले हैं।
सिद्धार्थ पब्लिक स्कूल का बिरहा 100 प्रतिशत रिजल्ट
रामगढ़ शहर के सिद्धार्थ पब्लिक स्कूल से आठ छात्रों ने परीक्षा दिया था। वह सभी पास हो चुके हैं। विद्यालय प्रबंधन ने सभी छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की है।