लोहरदगा। अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर लोहरदगा जिला पूरी तरह राममय हो गया। हर तरफ भक्ति की धारा बह रही थी। पूरे शहर को आकर्षक तरिके से सजाया संवारा गया था।
मंदिरों को आकर्षक तरीके से सजाया गया था, जहां श्रद्धालुओं की भीड़ उमड रही थी। जगग-जगह सामूहिकता के साथ सुंदर कांड का पाठ किया जा रहा था। भंडारा का आयोजन किया गया था। लोहरदगा शहरी क्षेत्र के महात्मा गांधी पथ सि्थत फूलवारी राममंदिर मे विशेष पूजा अर्चना की गई और भव्य भंडारा का आयोजन किया गया।
यहां राज्य सभा सांसद धीरज प्रसाद साहु विशेष रूप से मौजूद थे। उन्होंने लोगों को शुभकामनाएं द। .यहां बडी संख्या में लोग पहुंचे और भंडारा का प्रसाद ग्रहण किया। इसी तरह महावीर चौक हनुमान मंदिर में भी भंडारा का आयोजन किया गया, जहां लोकसभा सांसद सुर्दशन भगत मौजूद थे। यहां भी सुंदरकांड का पाठ किया गया।