WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now
कोडरमा। राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत विश्व आत्महत्या रोकथाम के निमित जयनगर स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला के मुख्य वक्ता राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के पदाधिकारी डाॅ. आशीष राज ने आत्महत्या के कारणों का उल्लेख करते हुए कहा कि वर्तमान समय में लगभग लोग किसी न किसी अवसाद में रहते हैं, हालांकि अधिकतम लोग धीरे धीरे अवसाद से मुक्त हो जाते हैं परन्तु कुछ लोग इससे उबर नही पाते हैं, ऐसे लोग आत्महत्या के लिए सोचते हैं, जबकि यह गलत है। उन्होंने कहा की वर्तमान परिपेक्ष्य में देखा जाय तो आत्महत्या एक गम्भीर समस्या बनती जा रही है। मौके पर सिद्धांत ओहदार, सभी शिक्षिकाएं एवं छात्राएं मौजूद थे।