जमशेदपुर। जमशेदपुर के लोगों को बड़ी सौगात मिलने वाली है। जिले के मानगो में 208 करोड़ की लागत से अंतर्राज्यीय बस अड्डा बनेगा। इसके लिए जुडको ने एक बार फिर 208 करोड़ का टेंडर निकाला है। टाटा-रांची राष्ट्रीय उच्चपथ- 33 पर बस अड्डा पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप (पीपीपी) मोड पर बनेगा। इसके लिए जुडको (झारखंड अर्बन डेवलपमेंट कंपनी) द्वारा संवेदकों से आवेदन मांगी गई है।आवेदक चार दिसंबर से 26 दिसंबर तक आवेदन कर सकता है।
निविदा के लिए जारी सूचना में टेक्निकल बीड खोलने की तिथि 27 दिसंबर रखा गया है। निकाले गए टेंडर के मुताबिक आवेदक केवल ई-टेंडर ही भर सकते हैं। टेक्निकल बीड खोलने की तिथि 27 दिसंबर रखी गई है। बस स्टैंड 13.7 एकड़ में बनना है। इस बस अड्डे पर यात्रियों को कई तरह की सुविधाएं भी मिलेंगी। टिकट कार्यालय, प्रतीक्षालय, वातानुकूलित डोरमेट्री, कैंटीन आदि के अलावा शापिंग माल की सुविधा भी रहेगी। यहां से एक बार में 24 बसें खुलने का प्लेटफार्म और 200 बस खड़ी रखने का स्थान रहेगा।