पलामू। जिले के पांकी में दलित महिला के साथ हुई पिटाई मामले में भीम आर्मी के नेतृत्व में पलामू एसपी से पीड़ित परिवार ने मुलाकात की। बीते 22 अगस्त को पांकी की कमला देवी और उनकी बहन सविता देवी पांकी में राम जानकी मंदिर के समीप स्थित पायल परी मोबाइल दुकान में ऑनलाइन गूगल पे पर किसी को पैसा ट्रांसफर कराने गई थीं। ऑनलाइन पेमेंट की प्राप्ति रसीद मांगने पर जाति सूचक शब्दों का प्रयोग कर दुकान के संचालक सुरेंद्र प्रसाद और उसके पुत्र सुधांशु कुमार द्वारा मारपीट की गई। मामले में पांकी थाना के द्वारा एससी एसटी एक्ट के तहत मुकदमा भी दर्ज किया गया, लेकिन आरोपियों की अभी तक गिरफ्तार नहीं हुई हैं।
भीम आर्मी आजाद समाज पार्टी नेता नागमणि रजक ने सोमवार को कहा कि दलित महिलाओं और उनके बच्चे को भरी बाजार में पीटने की घटना काफी निंदनीय है। इसमें तत्काल आरोपितों की गिरफ्तारी होनी चाहिए। उन्होंने प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि पांकी थाना पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार करके कुछ समय थाना में बंद कर रात के 10 बजे चुपके से छोड़ देती है जो बिल्कुल ही असंवैधानिक रवैया है। उन्होंने प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा है कि प्रशासन जल्द आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेजें नहीं तो सड़क पर उतरकर इस लड़ाई को मजबूती से लड़ी जाएगी।