कोडरमा। ढिबरा कारोबार को लेकर बनी ढिबरा नीति पर विभागीय स्तर से हो रही लेट-लतीफी से ढिबरा मजदूरों और व्यापारियों में संशय की स्थिति बनती जा रही है। ढिबरा को लेकर मुख्यमंत्री ने कोडरमा में को-आॅपरेटिव के जरिये व्यवसाय को पटरी पर लाने का घोषणा किया था। लेकिन यह नीति सरकारी फाइलों में अटकी है। सरकार की ढिबरा नीति जमीन पर लागू होने में वक्त लग रहा है। को-आपरेटिव के जरिये व्यवसाय का ढांचा और नीति को लेकर सरकार और जनता के बीच संवाद की कमी है, जिसके कारण ढिबरा मजदूरों और व्यवसायी असमंजस की स्थिति में है। ढिबरा कारोबार को कानूनी मान्यता दिलाने के लिए ढिबरा स्क्रैप मजदूर संघ लगातार सक्रिय रही है। वहीं ढिबरा नीति लागू कराने के लिए कांग्रेस के कद्दावर नेता और मांडर के पूर्व विधायक सह पूर्व शिक्षा मंत्री बंधू तिर्की भी प्रयासरत है। जबकि मांडर की विधायक शिल्पी नेहा तिर्की ने भी मानसून सत्र में विधानसभा में मुद्दा को उठाया था।
ढिबरा नीति को लेकर सोमवार को कांग्रेस के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष बंधु तिर्की के नेतृत्व में ढिबरा स्क्रैप मजदूर संघ ने नेपाल हाउस स्थित विकास भवन में खान एवं भूतत्व सचिव अबु बक्कर सिद्दीकी से प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की और ज्ञापन सौंपा। खनन सचिव अबु बक्कर सिद्दीकी ने आश्वाशन दिया कि ढिबरा नीति को लेकर विभाग गंभीर है। दो महीने में ढिबरा कारोबार को लेकर नीति सक्रिय हो जाएगी। जिससे ढिबरा मजदूरों और व्यापारियों को लाभ होगा। कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की ने कहा कि ढिबरा की समस्या ढिबरा मजदूरों के लिए बड़ी समस्या है, लगातार विभागीय पदाधिकारी से मिलकर सामाधान के लिए प्रयासरत है। वहीं विधायक शिल्पी नेहा तिर्की ने भी विधानसभा में मामला उठाया है। श्री तिर्की ने कहा कि खनन सचिव ने जानकारी दी है कि एमडी नही होने के कारण ढिबरा नीति लागू होने में समय लग रहा, फिर भी नीति प्रक्रिया में है।
उन्होंने बताया कि एमडी की प्रतिनियुक्ति होने के बाद ढिबरा नीति प्रभावी रूप से लागू हो जाएगी। श्री तिर्की ने कहा कि विभाग के सचिव अबु बक्कर सिद्दीकी ने आश्वाशन दिया है कि दुर्गापूजा तक प्रबन्ध निदेशक की प्रतिनियुक्ति हो जाएगी, जिसके बाद ढिबरा कारोबार फिर से कानूनी प्रावधानों के अनुसार संचालित हो सकेगी। नीति को लेकर संलेख तैयार है, उम्मीद है दुर्गापूजा में ढिबरा मजदूरों को बड़ा तोहफा मिलेगी। उन्होंने कहा ढिबरा से गरीबों का जीवनयापन चलता है, इस व्यवसाय से लाखों मजदूर जुड़े है। प्रतिनिधि मंडल में ढिबरा स्क्रैप मजदूर संघ के अध्यक्ष कृष्णा घटवार, मो इस्लाम खान, रामदेव मोदी शामिल थे।