रांची। सुखेदव नगर थाना पुलिस ने युवती का फोटो एडिट कर किसी अज्ञात व्यक्ति के साथ वायरल करने की धमकी देने वाले आरोपित अजय कुमार को गिरफ्तार किया है। वह सदर थाना क्षेत्र के अयोध्यापूरी रोड नंबर नौ का रहने वाला है। इसके पास से एक मोबाईल फोन बरामद किया गया है।
सिटी एसपी राजकुमार मेहता ने गुरुवार को बताया कि पीड़िता ने छह अक्टूबर को थाने में शिकायत दर्ज करायी थी कि फोटो एडिट कर किसी अज्ञात व्यक्ति के साथ वायरल करने की धमकी दी जा रही है। वायरल करने से बचने के लिए पांच लाख रुपये की रंगदारी की मांग की जा रही है। मामले को लेकर साइबर डीएसपी यशोधरा और थाना प्रभारी विनोद कुमार के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया।
टीम ने कार्रवाई करते हुए आरोपित को सदर थाना क्षेत्र के आयोध्यापूरी से गिरफ्तार किया। अनुसंधान के क्रम में यह भी बात प्रकाश में आया कि आरोपित अजय कुमार के जरिये इससे पूर्व भी कई पीड़िताओं के साथ ब्लैक मेल किया गया है, जिस कारण कई पीड़िता का शादी भी टूट गया है। लेकिन अजय कुमार के खिलाफ बदनामी के भय से किसी के जरिये शिकायत दर्ज नहीं कराया जा रहा था।