पूर्वी चंपारण। जिला मुख्यालय मोतिहारी शहर के छतौनी थाना क्षेत्र से नगर पालिका का फर्जी स्टाफ बनकर अवैध वसूली करनेवाले को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्त कोटवा थाना क्षेत्र निवासी रमेश सिंह बताया गया है।
एसपी कांतेश कुमार मिश्र ने इसकी जानकारी देते हुए गुरुवार को बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि छतौनी चौक पर नगर पालिका का स्टॉफ बताकर पैसे की वसूली की जा रही है। सूचना के आलोक में छतौनी थाना को कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया, जिसके बाद छतौनी थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुये फर्जी नगर पालिका स्टॉफ रमेश सिंह को अवैध रुप से वसूली करते पकड़ा गया।तलाशी के दौरान उसके पास से वसूली का 1700 रुपये बरामद किया गया।
मामले में छतौनी थाना में एफआईआर दर्ज कर पूछताछ के बाद उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया जायेगा। छापेमारी टीम में एएसपी शिखर चौधरी, छतौनी थानाध्यक्ष धनंजय कुमार, दारोगा मुकेश कुमार व सशस्त्र बल शामिल थे।