रामगढ़। रामगढ़ शहर में चोरों ने एक डाककर्मी का घर उस वक्त खाली कर दिया, जब उनका परिवार शादी समारोह में शामिल होने गया था। घर लौटे डाक-कर्मी बबन कुमार राय ने इस मामले की सूचना रामगढ़ पुलिस को दी। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस में मामले की जांच शुरू कर दी है। साथ ही चोरों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। जानकारी के अनुसार शहर के न्यू बगीचा स्थित पोस्ट कॉलोनी में चोरों ने बबन कुमार राय के घर को बुधवार की रात अपना निशाना बनाया। पूरा परिवार शादी समारोह में शामिल होने के लिए रजरप्पा प्रोजेक्ट गया था।
बबन कुमार राय की बेटी निशा कुमारी घर पहुंची तो देखी कि बाहर का ताला टूटा हुआ है। जब अंदर गई तो उनके घर का सभी सामान बिखरा हुआ पाया। उन्होंने बताया कि घर से चोरों ने चार सोने का कंगन, कान का टॉप, पायल, लैपटॉप, इंडक्शन चूल्हा, मिक्सी, टीवी एवं कुछ नगद घर से गायब है। वहीं, घटना की सूचना पाकर रामगढ़ थाना के सब इंस्पेक्टर उपेंद्र कुमार घटनास्थल पहुंचकर घटना से संबंधित जानकारी परिवार वालों से ली। साथ ही फॉरेंसिक टीम पहुंचकर साक्ष्य एकत्र कर अपने साथ ले गयी। सब इंस्पेक्टर ने बताया कि पूरे मामले की जांच की जा रही है।