पलामू। जिले के हरिहरगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत बेलौदर गांव में चोरों ने पैक्स अध्यक्ष धनंजय कुमार सिंह उर्फ गुड्डू के घर में घुसकर चोरी की घटना को अंजाम दिया। पैक्स अध्यक्ष के घर से नगद 50 हजार, सोने चांदी के जेवरात सहित लगभग डेढ़ लाख की चोरी कर चोर फरार हो गए।
गृहस्वामीने बताया कि चोर घर कर छत पर से सीढ़ी के रास्ते आंगन में प्रवेश किए थे। जिस घर में लोग सोए थे, उस घर के दरवाजे बाहर से बंद कर दिये। शेष घर में रखे हुए बक्से, अटैची में रखे नगदी सहित गहने लेकर फरार हो गए। रात्रि करीब 1 बजे गुड्डू सिंह की नींद खुली तो, बाहर से दरवाजा बंद पाया। आवाज लगाने पर बरामदे में सोई मां ने दरवाजा खोला तो देखा कि घर में रखे सारे सामान चोरी हो गए है। सुबह में घर से पूर्व दिशा की ओर खेत में तीन बक्से और कपड़े बिखरे पड़े हुए थे।
पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी चंदन कुमार ने बताया कि चोरी की घटना को लेकर गृह स्वामी की ओर से आवेदन प्राप्त हुआ है। इस तरह की घटना पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस की ओर से गश्ती तेज कर दी गयी है। चोरों को पकड़ने के लिए जाल बिछा दिया गया है। शीघ्र ही चोर पुलिस की गिरफ्त में होंगे।