नवादा। नवादा जिले के वारसलीगंज थाने के नारोमुरार गांव के मौलेश्वर सिंह के पुत्र सेना में तैनात चंदन कुमार के जम्मू कश्मीर के पूंछ राजौरी में शहीद हो जाने से नवादा जिले में गम का माहौल है। हजारों लोग अपने लाल की अंतिम दर्शन के इंतजार में आस लगाए बैठे है। इस अत्यंत दुखद खबर से वारसलीगंज सहित नवादा जिले में शोक है।
बीते कल यानि गुरुवार को तीसरे पहर पूंछ जम्मू क्षेत्र में हुए सेना पर आतंकवादी हमले में पांच जवान देश के लिए वीरगति को प्राप्त हुए। इसमें से एक जवान चंदन कुमार, 89 आई रेजिमेंट, बिहार के नवादा जिले के वारिसलिगंज प्रखंड के नारोमुरार गांव का हैं।घटना गुरुवार दोपहर 3:00 बजे जम्मू में हुआ लेकिन पूरी तरह से 12:00 बजे रात में आधिकारिक तौर पर वहां से परिवार को शहीद होने की जानकारी दी गई। वहां से बताया गया कि चंदन ने देश की रक्षा के लिए अपना जान न्योछावर कर दिया ।
घर में बैठे पिता ने कहा कि हमारे पुत्र ने देश की रक्षा के लिए बहादुरी से अपना जान न्योछावर कर दिया। इस पर गर्व जरूर है लेकिन हमारा परिवार पूर्णता आर्थिक संकट में डूब जाएगा, क्योंकि उसकी कमाई से ही हमारा परिवार चलता था ।अब सरकार को चाहिए कि शहीद परिवार को जीवन यापन के लिए पूर्ण आर्थिक सहायता प्रदान करें। फिलवक्त गांव में हजारों लोग जुट हैं ।शहिद के शव का आने का इंतजार है।