पलामू। जिले के चौकीदारी नियुक्ति के शारीरिक दक्षता का आयोजन 30 नवम्बर को पूर्वाह्न सात बजे चियांकी हवाई अड्डा में किया गया है। आयोजन को निष्पक्ष एवं स्वच्छ रूप से पूरा करने को लेकर उपायुक्त शशि रंजन की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में बैठक की गयी। उपायुक्त ने नगर आयुक्त को पूरे आयोजन को निष्पक्ष रूप से आयोजित कराने को लेकर कई निर्देश दिये।
उपायुक्त ने कहा कि 30 नवंबर को आयोजन स्थल पर कोई भी बाहरी व्यक्ति की मौजूदगी ना रहे, यह सुनिश्चित होना चाहिये। आयोजन स्थल पर दौड़ में भाग लेने हेतु अभ्यर्थी को एडमिट कार्ड के अलावे कोई एक पहचान पत्र लाना अनिवार्य होगा। उन्होंने पूरी प्रक्रिया की नॉनस्टॉप वीडियोग्राफी कराने की बात कही।
शारीरिक दक्षता परीक्षा को लेकर अभ्यार्थियों के दौड़ने को लेकर अलग-अलग ट्रैक बनाया जायेगा। निगरानी के लिए मजिस्ट्रेट की तैनात होगी। इस दौरान जगह-जगह विडियोग्राफी की व्यवस्था रहेगी। स्टॉप वाच के माध्यम से दौड़ की अवधि को कैलक्यूलेट किया जायेगा। वहीं ड्रोन से निगरानी भी रखी जायेगी। विधि-व्यवस्था के मद्देनजर पर्याप्त संख्या में पुलिसकर्मी की प्रतिनियुक्ति भी की जाएगी। बैठक में सभी पदाधिकारियों व विभिन्न कर्मचारियों को अलग-अलग जिम्मेदारी दी गयी।मौके पर नगर आयुक्त, उप विकास आयुक्त,अपर समाहर्ता समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।