WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें
Join Now
बोकारो। जिले के दनिया स्थित पुलिस पिकेट के नजदीक दीवारों पर धमकी भरे नारे लिखे गए हैं। यह नारे पीएलएफआई संगठन के नाम से लिखे हैं। नारों में लिखा है कि चतुर्भूज प्रजापति कामदेव महतो को भट्ठा का हिसाब देना होगा। इसे गुरुवार को स्थानीय लोगों ने देखा।
लिखा है कि प्रति ट्रैक्टर 1000 हजार रुपये देना होगा। नहीं तो ट्रैक्टर जेसीबी जला देंगे। जहां पर यह नारा लिखा गया है वहां से थोड़ी दूर पर ही पुलिस पिकेट भी है। घटना की सूचना पर मिलने पर जोगेश्वर बिहार थाना पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच मामले की जांच की। पुलिस के अनुसार, देखने से लग रहा है कि यह असामाजिक तत्वों की शरारत है।