साहेबगंज। तीनपहाड़ थाना पुलिस ने 25 लाख कीमत के 71 मोबाइल के साथ तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया है। आरोपित पुलिस से बचने के लिये ट्रैक्टर पर सवार होकर चोरी का मोबाइल ले जा रहा था। गिरफ्तार आरोपियों में विजय कुमार मंडल, सुलेन्द्र नोनिया और ट्रैक्टर चालक सिटुन मंडल शामिल हैं। सभी साहेबगंज जिले के तीनपहाड़ थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं। इनके पास से विभिन्न कंपनियों के 71 मोबाइल फोन को पुलिस ने बरामद किया है।
बरामद मोबाइल फोन में 15 सैमसंग, 13 वीवो, 10 वन प्लस, आठ ओपो, सात रेडमी, छह रियलनी, चार एमआई, 2 एप्पल, दो मोटरोला, एक लावा कंपनी सहित 4 अन्य कंपनी के अलावा एक ट्रैक्टर भी शामिल है। पुलिस ने गुरुवार को बताया कि बुधवार को सूचना मिली थी कि कुछ लोग बड़हरवा से ट्रैक्टर में बैठकर कुछ चोरी किए हुए मोबाइल को तीनपहाड़ लाने वाले है। सूचना पर राजमहल एसडीपीओ के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। पुलिस की टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बाकुडी पहुंची तो देखा बिना ट्रॉली के लाल रंग के ट्रैक्टर, जिस पर चालक के साथ अन्य दो लोग बैठे हुए हैं। ट्रैक्टर पर सवार सभी लोगों ने पुलिस को देखकर भागने का प्रयास किया। हालांकि पुलिस की टीम ने विजय कुमार मंडल, सुलेन्द्र नोनिया और सिटुन मंडल को खदेड़ कर दबोच लिया।