कोडरमा। जिले के ढाब पंचायत में समर्पण एवं टीडीएच द्वारा आयोजित तीन दिवसीय प्रशिक्षण का समापन हुआ। इस दौरान उपस्थित सुगमकर्ता जितेन्द्र कुमार ने युवाओं को मानसिक स्वास्थ्य, करियर काउंसिलिंग एवं जीवन कौशल विषय के पर विस्तार से जानकरीयां दिया।
वहीं उन्होंने कहा कि व्यक्ति के विकास के लिए कुशल व्यक्तित्व एवं मानसिक रूप से स्वस्थ होना बहुत ह आवश्यक है। जब बच्चे और युवा अपने मानसिक स्वास्थ्य का ध्यान रखते हैं और अपने सामना करने के कौशल को विकसित करते हैं तो इससे उन्हें अपने लचीलेपन, आत्म-सम्मान और आत्मविश्वास को बढ़ाने में मदद मिल सकती है। वहीं शंकर लाल राणा ने कहा कि अपने जीवन को सरल एवं सहज बनाना ही जीवन कौशल है, साथ ह उन्होंने बताया कि करियर काउंसलिंग का लक्ष्य न केवल आपको अभी लिए जाने वाले निर्णय लेने में मदद करना है, बल्कि आपको भविष्य के करियर और जीवन के निर्णय लेने के लिए आवश्यक ज्ञान और कौशल प्रदान करना है।
मौके पर आलोक कुमार सिन्हा, जितेंद्र कुमार, मनिष कुमार, प्रिती कुमारी, अमित कुमार, आकाश कुमार, अनिल कुमार, काजल कुमारी, पूजा कुमारी, लक्ष्मी कुमारी, धर्मेन्द्र कुमार, रानी कुमारी, प्रियंका कुमारी, अनु कुमारी, करिश्मा कुमारी, ललीता कुमारी आदि लोग मौजूद थे।