कोडरमा। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर तिलैया थाना प्रभारी विनय कुमार के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन कर तीन बाइक चोरों को एक चोरी की गई बाइक के साथ गिरफ्तार किया गया।
बता दें कि तिलैया थाना अन्तर्गत वाहन चोर गिरोह जो कई दिनों से मोटरसाईकल चोरी की घटना को अंजाम देने के उद्देश्य से कोडरमा एवं तिलैया क्षेत्र में भ्रमणशील हैं, इसे लेकर एक टीम गठित कर त्वरित कार्रवाई करते हुए छापामारी की गई। छापामारी के दौरान तीन अभियुक्तों को चोरी की गई लाल रंग की अपाची (मोटरसाईकिल संख्या जेएच12एल3364 के साथ गिरफ्तार किया गया। वहीं चोरी किये गए उक्त मोटरसाईकिल के संबंध में पूर्व में तिलैया थाना कांड संख्या 321/24 के तहत मामला दर्ज किया गया है।
वहीं गिरफ्तार तीनों अभियुक्त जिसमें 20 वर्षीय बिक्रम कुमार पिता चन्दु रविदास शितलपुर थाना फतेहपुर गया बिहार, 21 वर्षीय चन्दन कुमार उर्फ भीम पिता अनिल पासवान मता सोतोका खुन्दर थाना फतेहपुर जिला गया बिहार, 20 वर्षीय राॅकी राम पिता मोहन राम हिलसा कछिआंवा थाना नगरनउसा जिला नालन्दा बिहार निवासी शामिल हैं। मिली जानकारी के अनुसार पूर्व में भी मोटरसाईकल चोरी के कांडों में जेल जा चुका है और इनका अपराधिक इतिहास रहा है। छापामारी दल में थाना प्रभारी विनय कुमार, पुअनि सुबोध सिंह व सशस्त्र बल तिलैया थाना के जवान शामिल थे।