मेरठ। मेरठ में प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार दोपहर को जनसभा में भाग लेंगे। मुख्यमंत्री की जनसभा को लेकर सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं। इस दौरान वाहनों का भी रूट डायवर्जन किया गया है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की शुक्रवार को मेरठ शहर के जिमखाना मैदान में जनसभा आयोजित होगी। नगर निकाय चुनाव का माहौल गर्माने के लिए आ रहे मुख्यमंत्री की जनसभा के लिए सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं। मुख्यमंत्री की सुरक्षा में चप्पे-चप्पे पर सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं।
मेरठ से पहले हापुड़ में मुख्यमंत्री की जनसभा होगी। मेरठ के बाद बुलंदशहर और इसके बाद गाजियाबाद में मुख्यमंत्री जनसभा में भाग लेंगे। मेरठ में मुख्यमंत्री की जनसभा में 10 हजार लोग शामिल होंगे। मेरठ पुलिस लाइन में सवा बजे मुख्यमंत्री का हेलिकॉप्टर उतरेगा। एक हजार 20 मिनट पर यहां से कार द्वारा जिमखाना मैदान में मुख्यमंत्री पहुंचेंगे। एक बजकर 20 मिनट से दो बजकर पांच मिनट तक मुख्यमंत्री जनसभा में रहेंगे। दो बजकर पांच मिनट पर मुख्यमंत्री कार से पुलिस लाइन के लिए प्रस्थान करेंगे। सवा दो बजे मुख्यमंत्री हेलिकॉप्टर से बुलंदशहर के लिए प्रस्थान करेंगे। मेरठ में मुख्यमंत्री के सड़क मार्ग से आवागमन को देखते हुए वाहनों का रूट डायवर्जन किया गया है।
एसपी यातायात जेके श्रीवास्तव के अनुसार, बच्चा पार्क चौराहा से जिमखाना मैदान कार्यक्रम स्थल की कोई भी वाहन नहीं जाएगा। आबकारी चौराहा से जिमखाना मैदान की तरफ कोई वाहन नहीं जाएगा। बुढ़ाना गेट चौकी से जिमखाना की तरफ कोई वाहन नहीं जाने दिया जाएगा। फिल्मिस्तान कट से जिमखाना मैदान की ओर किसी वाहन को नहीं जाने देंगे। इसी तरह से हापुड़ रोड पर यातायात लगातार जारी रहेगा। जनसभा में आने वाले लोगों के वाहनों के लिए चार स्थानों पर पार्किंग बनाई गई है। बच्चा पार्क स्थित महिला उद्यान में वीआईपी वाहन खड़े होंगे। यहां सासंद-विधायक के वाहनों की पार्किंग बनाई गई है। पीएल शर्मा स्मारक मैदान में चार पहिया वाहनों की पार्किंग रहेगी। राजकीय इंटर कॉलेज में बस और चार पहिया वाहनों की पार्किंग रहेगी। त्यागी हॉस्टल में दो पहिया और चार पहिया वाहनों की पार्किंग रहेगी।