कोडरमा। झुमरीतिलैया किंग क्लब द्वारा आयोजित तिलैया क्रिकेट टुर्नामेंट का उदघाटन 16 दिसंबर से हो रहा है। टुर्नामेंट विसनपुर आश्रम रोड कान्डनिया स्कूल के निकट एलीफेंटा मैदान में खेला जाएगा। टेनिस बॉल के इस प्रतियोगिता में विजेता टीम को 51 हजार एवं उपविजेता टीम को 21 हजार रूपया का नकद सहित अन्य पुरस्कार दिए जाएंगे। वहीं हर मैच में हैट्रिक छक्का, चौका व हैट्रीक विकेट लेने वालों को नकद पुरस्कार तथा मैन ऑफ-द मैच को टी शर्ट दिए जाएंगे एवं मैन ऑफ-द सीरीज को 5 हजार का पुरस्कार दिया जाएगा।
बताते चलें कि टुर्नामेंट में हजारीबाग, रामगढ़, चतरा, गिरीडीह जिलों के टीम की भी भागीदारी होगी। मैच के सफल आयोजन को लेकर किंग क्लब के सदस्यों ने बैठक कर कमेटी का गठन किया गया। गठित कमेटी में ओमकार पांडेय को अध्यक्ष तथा राजू यादव को सचिव एवं उपाध्यक्ष के रूप में संतोष यादव, ऋषि यादव, अमित कुमार, चुनचुन सिंह, संयुक्त सचिव मनोज प्रसाद, धर्मेंद्र कौशिक, कोषाध्यक्ष राजीव रंजन शुक्ला, सह कोषाध्यक्ष बीरू सिंह, मीडिया प्रभारी सुरेंद्र यादव व सोनू सिंह को बनाया गया है। वहीं कमेटी में अजीत कुमार व दीपू पांडे को संरक्षक बनाया गया।
सक्रिय सदस्य के रूप में पवन सिंह, राजू सिंह, राजू खान, शाहरूख रासिद, निशांत कुमार, ओमप्रकाश, कुणाल कुमार, अंकित सिंह, अजय कुमार, विक्रम सिंह, धीरज पांडे, चंदन सिंह, शाहिद हुसैन, रवि पासवान, अमित राय को रखा गया है। वहीं अध्यक्ष ने बताया कि टुर्नामेंट में 16 टीमें भाग लेंगी। सभी मैच 15-15 ओवर के नॉक ऑउट खेला जाएगा। 27 दिसंबर को फाइनल मैच का आयोजन किया जाएगा।