लोहरदगा । उपायुक्त डॉ वाघमारे प्रसाद कृष्ण के नेतृत्व में “हर घर तिरंगा अभियान” अंतर्गत नगर क्षेत्र में “तिरंगा यात्रा” निकाली गई। यह तिरंगा यात्रा समाहरणालय परिसर, लोहरदगा से प्रारंभ हुई जो मैना बगीचा, पावरगंज चौक, न्यू रोड, शिवाजी चौक, नगर परिषद कार्यालय होते हुए बड़ा तालाब के पास निर्मित व शहीदों के नाम समर्पित शिलाफल्कम (स्मारक) के पास समाप्त हुई।
कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक आर रामकुमार, सीआरपीएफ कमाण्डेंट राहुल कुमार, अनुमण्डल पदाधिकारी अरविंद कुमार लाल, पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय) प्रमेश्वर प्रसाद, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, जिला कल्याण पदाधिकारी, प्रशासक नगर परिषद, नजारत उप समाहर्ता, जिला पंचायत राज पदाधिकारी, पीएचईडी कार्यपालक अभियंता, सिटी मैनेजर नगर परिषद समेत अन्य जिला स्तरीय पदाधिकारीगण, कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय की छात्राएं, चुन्नी लाल प्लस टू उच्च विद्यालय के छात्र-छात्राएं, नदिया हिन्दू प्लस टू उच्च विद्यालय के छात्र-छात्राएं.जेएसएलपीएस महिला स्वयं सहायता समूह की महिलाएं, विभिन्न खेल से जुड़े खिलाड़ी, झारखंड पुलिस व सीआरपीएफ के जवान, मीडिया प्रतिनिधि व बड़ी संख्या में आमजन शामिल हुए।