WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now
भोपाल। मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी के 230 प्रवासी विधायकों का प्रशिक्षण वर्ग शनिवार को राजधानी भोपाल के कान्हा फन सिटी में शुरू हो गया है। पार्टी के वरिष्ठ नेता, केन्द्रीय मंत्री एवं प्रदेश चुनाव प्रभारी भूपेद्र यादव, मध्य प्रदेश शासन के मंत्री मोहन यादव, गुजरात के विधायक अमित ठाकर एवं प्रशिक्षण विभाग के प्रदेश संयोजक विजय दुबे ने दीप प्रज्ज्वलित कर इस प्रशिक्षण वर्ग का शुभारंभ किया।
प्रशिक्षण वर्ग में उत्तर प्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र और गुजरात के 230 विधायक शामिल हैं। इसके बाद ये विधायक एक दिवसीय प्रशिक्षण के बाद मध्य प्रदेश की सभी 230 विधानसभा क्षेत्रों में जाएंगे और सात दिन में अपने प्रभार की विधानसभा का फीडबैक तैयार करेंगे। इसके बाद वे गोपनीय रिपोर्ट सीधे केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को सौंपेंगे।