कोडरमा। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त मेघा भारद्वाज के निर्देश के आलोक में शनिवार को बिरसा मुंडा सांस्कृतिक भवन में विधानसभा चुनाव को लेकर सेक्टर मजिस्ट्रेट और सेक्टर पुलिस पदाधिकारियों को चुनावी प्रशिक्षण दिया गया। वहीं प्रशिक्षक सुदीप सहाय द्वारा सेक्टर मजिस्ट्रेट और पुलिस पदाधिकारियों को चुनाव प्रक्रिया के विभिन्न पहलुओं की जानकारी दी गयी। वहीं प्रशिक्षण शिविर में मतदान से पहले की प्रक्रिया, मतदान दिवस के दिन की जाने वाली प्रक्रिया, संवेदनशील मतदान केंद्रों, वनरेबल मैपिंग आदि की जानकारी दी गयी।
वहीं डीटीओ विजय कुमार सोनी और जिला शिक्षा अधीक्षक अजय कुमार ने चुनाव से सम्बंधित अन्य जानकारियां देते हुए कहा कि विधानसभा चुनाव को लेकर यह प्रशिक्षण काफी महत्वपूर्ण है, ऐसे में प्रशिक्षण के हर पहलुओं को अच्छे से प्रशिक्षण लें, ताकि चुनाव प्रक्रिया को बेहतर तरीके से संचालित किया जा सके।