कोडरमा। जिले के आंगनवाड़ी सेविकाओं को पूर्व प्राथमिकता शिक्षा का प्रशिक्षण दिया गया। जिसमें बच्चों में भाषा विकास, सामाजिक व भावनात्मक विकास, संज्ञानात्मक विकास समेत कई बिंदुओं पर प्रशिक्षण तितली फाउंडेशन के माध्यम से दिया गया। वहीं प्रशिक्षण प्राप्त सेविकाओं को समाहरणालय सभागार में उपायुक्त मेघा भारद्वाज व डीडीसी ऋतुराज द्वारा सेविकाओं को कौशल योग्यता प्रमाण पत्र का वितरण किया गया। उपायुक्त ने सेविकाओं को संबोधित करते हुए कहा कि बच्चों में विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से पढ़ाई को लेकर आत्म विश्वास बढ़ाये, बच्चों का मूल्यांकन के लिए मूल्यवान कार्ड बनाये, बच्चों के लर्निंग क्षमता को बढ़ाये
। उपायुक्त ने आंगनवाड़ी केन्द्रों में चलने वाली ग्राम स्वास्थ्य एवं पोषण दिवस को लेकर सभी सेविकाओं को मॉनिटरिंग करने, ग्राम स्वास्थ्य एवं पोषण दिवस के दिन बच्चों का टीकाकरण, गर्भवती महिलाओं की जांच से संबंधित सारे प्रक्रियाओं को करने, सेविकाओं को अपने स्तर पर विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से बच्चों का सर्वांगीण विकास करने को कहा। साथ ही आंगनवाड़ी केन्द्रों के मूलभूत सुविधाओं को लेकर दुरुस्त करने की भी बात कही। मौके पर डीएसडब्लूओ शिप्रा सिन्हा, एपीआरओ अविनाश कुमार, तितली फाउंडेशन के प्रतिनिधि आदि मौजूद थे।