रामगढ़। पुलिस ने दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। इनकी निशानदेही पर चोरी हुए दो मोटरसाइकिल को भी बरामद किया गया है।
रामगढ़ थाना प्रभारी रोहित कुमार ने गुरुवार को बताया कि बाइक चोर गिरोह के दो शातिर चोर मो. सैफ और मो. हुसैन उर्फ बिट्टू को गिरफ्तार किया गया है। दोनों चोर कुजू ओपी क्षेत्र के रहने वाले हैं। चोरों की पहचान सीसीटीवी फुटेज के आधार पर हुई थी। उन्होंने बताया कि रामगढ़ शहर के सौदागर मोहल्ला निवासी अजय कुमार गोयनका की मोटरसाइकिल 10 अगस्त को राधा गोविंद कॉलेज, जारा टोला से चोरी हुई थी।
घटना के दिन टेंपो (जेएच 24 एफ 4608) पर सवार दो व्यक्ति वहां आए थे और मौके का फायदा उठाते हुए मोटरसाइकिल का लॉक तोड़ कर उसे चुरा लिया गया। टेंपो को पकड़ा गया तो उसके चालक मो सैफ ने पूरी कहानी बयां की। सैफ ने पुलिस को बताया कि उसने और उसके साथी मो हुसैन उर्फ बिट्टू ने मिलकर बाइक की चोरी की थी। इसके अलावा उसने एक अन्य बाइक की चोरी की घटना में अपनी संलिप्तता को स्वीकार किया। उसका निशानदेही पर बिट्टू को भी गिरफ्तार किया गया। साथ ही चोरी की गई मोटरसाइकिल को बरामद कर लिया गया।