रांची। लोअर बाजार पुलिस ने आजसू नेता इरसाद रजा उर्फ लाडले खान(कांटाटोली) से रंगदारी मांगने और नहीं देने पर जान मारने की नियत से गोली चलाने के आरोपित मो मनु कुरैशी उर्फ शमशेर कुरैशी और तौकिद मलिक उर्फ शेखु को कांटाटोली से गिरफ्तार किया है। इनके पास से एक पिस्टल, दो मैगजीन और पांच कारतूस बरामद किया गया है। यह जानकारी सिटी एसपी शुभांशु जैन ने रविवार देर शाम संवाददाता सम्मेलन में दी।
सिटी एसपी ने बताया कि दोनों आरोपितों ने इरसाद रजा उर्फ लाडले खान से एक स्कॉर्पियों 1. 80 लाख में खरीदी थी। कुछ दिन के बाद वह वाहन लोअर पुलिस ने पकड़ लिया था। उसके बाद दोनों आरोपित लाडले खान के पास पहुंचे और वाहन छुड़ाने के लिए कहने लगे। जब लाडले खान ने उनसे कहा कि तुम लोगों से गाड़ी पकड़ाया है तुम्ही लोग छुड़ा लो। लेकिन दाेनों आरोपित उस पर गाड़ी नहीं छुड़ाने पर वाहन का आधा दाम वापस करने का दबाव बनाने लगे। 26 अगस्त को दोनों ने रुपये नहीं लौटाने पर जान मारने की नियत से लाडले खान पर गोली चला दी। लेकिन लाडले खान बाल-बाल बच गया। उसके बाद लाडले खान ने लोअर बाजार थाना में उनके खिलाफ रंगदारी, जानलेवा हमला, और आर्म्स एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज करायी। उसी के आधार पर लोअर बाजार पुलिस ने दोनो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।