रांची। हिंदपीढ़ी थाना की पुलिस ने आजाद हिंद फार्मा के मालिक मोहम्मद मिन्हाजुद्दीन से व्हाट्सएप कॉल के जरिए 25 लाख रुपए की रंगदारी मांगने के मामले में एक महिला सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार महिला का नाम नेहा सोनी उर्फ नेहा फारुकी और राज वर्मा शामिल है। नेहा मांडर और राज नामकुम का रहने वाला है। इनके पास से तीन मोबाइल फोन, 15 अलग अलग कंपनी का सिम कार्ड बरामद किया गया है।
एसएसपी किशोर कौशल ने मंगलवार को बताया कि गत 12 अगस्त को आजाद हिंद फार्मा के मालिक मोहम्मद मिन्हाजुद्दीन से व्हाट्सएप कॉल के जरिए 25 लाख रुपए की रंगदारी मांगने के मामले में एफआईआर दर्ज की गई थी। दर्ज एफआईआर में बताया गया था कि रंगदारी नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी गयी है।
एसएसपी ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए सिटी एसपी के नेतृत्व में छापेमारी कर 25 लाख रुपया रंगदारी मांगने के मामले में दो अपराधी को गिरफ्तार किया गया। एसएसपी ने बताया कि टेक्निकल सेल और साइबर सेल के सहयोग से दोनों को गिरफ्तार किया गया । थी।