रामगढ़। जिले में आपराधिक घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे दो बदमाशों को पुलिस ने होटल दी हॉर्ट रेजिडेंसी से गिरफ्तार किया है। दोनों धनबाद जिले से रामगढ़ पहुंचे थे। इनके पास से एक देशी पिस्तौल, 10 गोली, 86,500 नकदी, स्विफ्ट कार (जेएच 10 एवी 2844) बरामद किया गया है।
रामगढ़ थाना प्रभारी रोहित कुमार ने बुधवार को बताया कि धनबाद से रामगढ़ पहुंचे अपराधियों में तेतुलमारी निवासी अभिजीत सिंह और बोकारो जिले के चतरोचट्टी थाना क्षेत्र अंतर्गत तुईयो गोमिया निवासी दुर्गा प्रसाद शामिल हैं। दोनों के खिलाफ रामगढ़ थाने के सब इंस्पेक्टर जितेंद्र टुडू के बयान पर प्राथमिक दर्ज की गई है।
उन्होंने बताया कि रामगढ़ पुलिस के हत्थे चढ़े आरोपितों का आपराधिक इतिहास रहा है। रामगढ़ पुलिस उन दोनों की हिस्ट्री कंगाल रही है। पुलिस को संदेह है कि उन दोनों के तार धनबाद गोलीकांड से भी जुड़े हो सकते हैं।