पलामू। सोन एवं मलय नदी में डूबने से चार वर्षीय बच्चे समेत दो की मौत हो गयी जबकि दो बाल-बाल बच गए। दूसरा मृतक 60 वर्षीय बुजुर्ग बताया गया है। परिजनों ने बुजुुर्ग के शव का पोस्टमार्टम कराने से किया इनकार कर दिया है।
बताया गया है कि हुसैनाबाद के देवरी ओपी क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सोनपुरवा निवासी सरयू पासवान (60) की सोमवार सुबह सोन नदी में डूबने से मौत हो गईय़ घटना के बाद स्थानीय प्रशासन ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने की प्रक्रिया शुरू की लेकिन मृतक के परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से साफ इनकार कर दिया। इसके बाद स्थानीय मुखिया की उपस्थिति में परिजनों ने लिखित रूप से पोस्टमार्टम न कराने का आवेदन दिया, जिसके आधार पर शव को परिवार के हवाले कर दिया गया।
इसके अलावा सतबरवा थाना क्षेत्र के बड़का पत्थर स्थित मलय नदी में नहाने के दौरान डूबने से एक 4 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई जबकि दो बच्चे बाल-बाल बच गए। मासूम की पहचान शिव मांझी का पोता एवं रविंद्र पासवान का पुत्र रुद्र कुमार के रूप में हुई है। परिजनों और आसपास के लोगों ने बच्चे को कब्र में दफना दिया है।