पलामू। सामान बुक कर गंतव्य तक पहुंचाने के बदले ट्रक में फर्जी नंबर लगाकर सामान गायब कर देने वाला वाहन मालिक को पलामू प्रमंडल की गढ़वा पुलिस ने गिरफ्तार किया है। साथ ही ट्रक , एक कार और दो मोबाइल फोन भी बरामद किया है। ट्रक मालिक हजारीबाग जिले के केरेडारी थाना क्षेत्र के हेवाई के रहने वाले अयाज मुजफर हसनैन उर्फ राजा (26) का रहने वाला है।
इस मामले का खुलासा करते हुए गढ़वा पुलिस ने मंगलवार को बताया कि 19 जुलाई को गढ़वा से 4.62 लाख रूपए का एक ट्रक धान रांची स्थित टुपू दाना के लिए भेजा गया था। लेकिन उक्त ट्रक गंतव्य तक नहीं पहुंचा। मामले की शिकायत मिलने पर पुलिस जांच में जुटी तो पता चला कि उक्त नंबर का ट्रक एक महीने से घर पर लगा है। जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि जिस ट्रक से अपराध किया गया है, वह गाड़ी अयाज मुजफर हसनैन उर्फ राजा की है।
छानबीन के दौरान पुलिस ने आरोपी ट्रक मालिक को गिरफ्तार किया। पूछताछ के दौरान ट्रक मालिक ने बताया कि पूर्व में भी ऐसा कांड करते रहे हैं। आसानी से पैसा कमाने के लिए अपने चालक के माध्यम से यूपी के रेणुकूट से लौटते वक्त ट्रांसपोर्टर राजू कुमार दास से संपर्क कर गलत नंबर लगाकर धान लोड किया। ट्रांसपोर्टर राजू ने जब गाड़ी का आरसी एवं अन्य दस्तावेज मांगा तो फर्जी कागजात उपलब्ध करा दिए गए। ट्रक में लोड धान को दो लाख 20 हजार रूपए में केरेडारी के व्यापारी के माध्यम से बेच दिया।
आरोपी को जब पता चला कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है तो लोहरदगा जिले के किस्को प्रखंड में ट्रक को छीपा दिया। संबंधित जगह से ट्रक को पुलिस ने बरामद किया। घटना में संलिप्त अन्य अपराधियांे की तलाश में पुलिस जुटी हुई है।
क्या है मामला
19 जुलाई को कमलेश कुमार ने नगर उंटारी के ट्रांसपोर्टर राजू कुमार दास के द्वारा 4.62 लाख रूपए का एक ट्रक धान तुपुदाना भेजा। ट्रक चालक आफताब आलम वाहन लेकर संबंधित जगह पर नहीं पहुंचा। मामले में कमलेश कुमार ने 27 जुलाई को गढ़वा थाना में ट्रांसपोर्टर राजू कुमार दास और चालक आफताब आलम के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई। गढ़वा एसपी अंजनी कुमार झा ने एसडीपीओ के नेतृत्व में छापामारी दल का गठन किया। जांच में पता चला कि उक्त ट्रक के मालिक का नाम सुनील यादव है। सुनील यादव से जब पुलिस पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि ट्रक एक महीने से घर पर खड़ा है और ट्रक पर धान वगैरह लोड नहीं हुआ है। इसके बाद पुलिस जांच करते हुए मुख्य आरोपी तक पहुंची और उसे गिरफ्तार किया।