बेरमो: दामोदर घाटी निगम, बोकारो ताप विद्युत केंद्र के सतर्कता विभाग की ओर से सतर्कता सप्ताह 2023, के अग्रगामी तीन महीने के अभियान के अंतर्गत, पीआईडीपीआई जागरूकता कार्यक्रम केंद्रीय विद्यालय, बोकारो थर्मल में छात्र-छात्राओं हेतु आयोजीत किया गया । कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के बच्चों द्वारा स्वागत गान के साथ किया गया। इसके उपरांत प्राचार्य केंद्रीय विद्यालय डॉक्टर बी आर दे, ने पुष्प गुच्छ प्रदान कर मुख्य महाप्रबंधक व परियोजना प्रधान एन के चौधरी, उप महाप्रबंधक (प्रशासनिक) बी जी होलकर, उप प्रबंधक (सतर्कता) तारिक सईद का स्वागत किया । कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए तारीक सईद, सतर्कता अधिकारी ने बच्चों को पीआईडीपीआई जागरूकता से संबंधित जानकारी प्रदान की । उन्होंने पीआईडीपीआई शिकायत को दर्ज करने के बारे में विस्तार से अवगत कराया ।
इसके बाद उप महाप्रबंधक (प्रशासनिक) महोदय ने बच्चों को सतर्कता के बारे में बताते हुए कहा कि इसकी शुरुआत पहले हमें अपने आप से एवं अपने घर से करनी होगी। आगे विद्यालय के प्राचार्य ने बच्चों को जीवन में नैतिकता और इमानदारी की बारे में बताया। इसके उपरांत मुख्य महाप्रबंधक व परियोजना प्रधान एन के चौधरी ने बच्चों को सतर्कता से संबंधित सभी बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की, उन्होंने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि आप भारत के भविष्य हैं और देश को भ्रष्टाचार मुक्त बनाने की जिम्मेदारी आपके कंधो पर है । उन्होंने बच्चों को सतर्कता के अलावा स्कूली विषयों पर जैसे संस्कृत, अंग्रेजी, गणित आदि का भी ज्ञान दिया ।
परियोजना प्रधान ने बहुत ही सरल भाषा में बच्चों को संस्कृत और गणित विषय को समझाया। बच्चों ने बहुत ही ध्यान से सुना व समझा। कार्यक्रम में डीवीसी के एस ए अशरफ, सहायक प्रबंधक (मां.सं.), सुनील कुमार, शकील अहमद, राम जतन, मिथलेश साव एवं विद्यालय के शिक्षक एवं शिक्षिकाएं उपस्थित रहे ।कार्यक्रम का संचालन मानव संसाधन विभाग के शाहीद इकराम ने किया।