कोडरमा। राज इंटरनेशनल स्कूल में सोमवार को स्वतंत्रता सेनानियों को याद करने के साथ सोमवार को छात्रों ने अपने देश के वीर जवानों को विजय दिवस के मौके पर याद करते हुए शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी। वहीं प्राचार्य राहुल घोष ने बताया की 16 दिसंबर का दिन सैनिकों के शौर्य को सलाम करने का दिन माना जाता है। देश में 16 दिसंबर को विजय दिवस के रूप में मनाया जाता है। क्योंकि इसी दिन 1971 में भारत ने पाकिस्तान के दांत खट्टे किए थे। इस ऐतिहासिक जीत की खुशी आज भी हर देशवासी के मन को उमंग से भर देती है।
विजय दिवस वीरता और शौर्य की मिसाल है। वर्ष 1971 के युद्ध में भारतीय सैनिकों ने बड़े पैमाने पर कुर्बानियां दीं थी। हजारों भारतीय सैनिक वीरगति को प्राप्त हो गए थे। जबकि कई घायल भी हो गए थे। 16 दिसंबर का दिन देश के जवानों की वीरता, शौर्य, अदम्य साहस और कुर्बानी की कहानी को बयां करती है। जवानों की इसी कहानी को बयां करने के लिए कक्षा 7वीं और 8वीं के छात्रों ने विजय दिवस के बारे अवगत कराया। साथ ही छात्रों ने शहीद जवानों को शहादत को याद करते हुए श्रद्धांजलि दी। वहीं एक्सटेम्पोर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें बच्चों को विजय दिवस से संबंधित अलग-अलग विषय दिये गए। बच्चों ने अपने विषय पर बेहतरीन प्रस्तुति दी।
इस अवसर पर उजाला, सुष्मिता, पूजा शेखर, अनिता, ज्योति, इंदु, एमडी इकबाल, आशेष, प्रिया, सुरेंद्र समेत सभी शिक्षक, शिक्षिकाएं एवं छात्र-छात्राएं मौजूद थे।