अलकडीहा ।जीनागोरा साउथ तीसरा लोदना मुख्य मार्ग को ग्रामीणो ने घंटों जाम रखा। ग्रामीणो का कहना था कि पीट वाटर की पूर्ति 22/9/2023 से बंद है। पानी बंद होने से साउथ तीसरा खटाल,हुचूकटाड , काली थाना के हजारों परिवार प्राभावित है। पानी नहीं चलने के कारण महिलाओं को नहाने,कपड़ा धोने, बर्तन साफ करने के लिए बहुत दूर जाना पड़ता है।जान माल की क्षती होने की संभावना बनी रहती है। छोटे छोटे बच्चों को तालाब पर जाना पड़ता है ।
घंटों रोड जाम रहने पर लोदना क्षेत्र के जी एम बी के सिन्हा तथा नार्थ – साउथ – जीनागोरा परियोजना के एजेंट श्रीवास्तव जी पहुंच कर ग्रामीणों से वार्ता किया तथा कहा कि मोटर बनाने के लिए भेजा गया है , मंगाकर जल्द लगाया जाएगा। जी एम तथा एजेंट के आश्वासन पर ग्रामीणों ने जाम हटाया। मौके पर महेश यादव, गुड्डू यादव, नितेश यादव, रामाश्रय प्रसाद,सरोज राम, विकास गिरी चिंटू राऊत आदि मौजूद थे