कोडरमा। झारखंड प्रदेश विश्वकर्मा समाज की बैठक समाज के डोमचांच प्रखंड अध्यक्ष गंगाधर राणा की अध्यक्षता में की गयी। बैठक में बतौर मुख्य अतिथि समाज के जिलाध्यक्ष सुभाष राणा शामिल हुए। बैठक के दौरान समाज को संगठित और सुदृढ करने के साथ साथ शिक्षित और नशामुक्त समाज का निर्माण करने का निर्णय लिया गया।
वहीं जिलाध्यक्ष श्री राणा ने कहा कि जागरूक और शिक्षित समाज ही सर्वांगीण विकास करता है, ऐसे में हमें संगठित होकर रहने की जरूरत है, उन्होंने कहा कि भले ही एक रोटी कम खाएं मगर अपने बच्चों को अच्छे संस्कार और बेहतर शिक्षा अवश्य दें। बैठक के दौरान पुरनाडीह पंचायत कमिटी का गठन करते हुए सर्वसम्मति से पंचायत अध्यक्ष उमेश राणा को बनाया गया। वहीं सचिव जगन्नाथ राणा कोषाध्यक्ष शंकर राणा, उपाध्यक्ष देवनाथ राणा बनाये गए। वहीं महिला कमिटी में अध्यक्ष प्रमिला देवी, सचिव लक्ष्मी देवी, कोषाध्यक्ष प्यारी देवी को बनाया गया।
मौके पर सचिन कुमार राणा, डेगन राणा, राजेश शर्मा, ननकू राणा, कैलाश राणा, रामू राणा, दिलीप राणा, रघुनन्दन राणा, सुधीर राणा, पवन राणा, विनोद राणा, ईश्वर राणा, प्रभु राणा, राजेन्द्र राणा, भोला राणा, नारायण राणा, बबिता देवी, अनिता देवी, तारा देवी मंजू देवी, संतोषी देवी आदि मौजूद थे।