वीवो ने वादे के मुताबिक, चीन में अपनी ‘Y Series’ वाला लेटेस्ट स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। वीवो वाई300 कंपनी का लेटेस्ट फोन है और इसमें 6.77 इंच बड़ी डिस्प्ले, 6500mAh बैटरी और 512GB इनबिल्ट स्टोरेज जैसे फीचर्स मिलते हैं। वीवो Y300 5G में क्या-कुछ खास है? आपको बताते हैं लेटेस्ट वीवो फोन (वीवो फ़ोन) की कीमत व सारे स्पेसिफिकेशन्स के बारे में…
वीवो Y300 5G स्पेसिफिकेशन
वीवो वाई300 5जी स्मार्टफोन में 6.77 इंच (2392 x 1080 पिक्सल) फुलएचडी एमोलेड़ डिस्प्ले दी गई है। स्क्रीन HDR10+ सपोर्ट और 20:9 आस्पेक्ट रेशियो ऑफर करती है। स्क्रीन 1800 निट्स तक पीक ब्राइटनेस सपोर्ट करती है। डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ है और इसमें डायमंड शील्ड ग्लास प्रोटेक्शन मिलता है।
वीवो के इस फोन में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6300 6nm प्रोसेसर दिया गया है। ग्राफिक्स के लिए Arm Mali-G57 MC2 मिलता है। हैंडसेट में 8GB/12GB रैम के साथ 128GB/256GB/512GB इनबिल्ट स्टोरेज का ऑप्शन मिलता है। Vivo Y300 5G स्मार्टफोन ऐंड्रॉयड 14 बेस्ड OriginOS 5 के साथ आता है। हैंडसेट डुअल सिम सपोर्ट करता है।
वीवो Y300 5G में 50MP प्राइमरी Samsung S5KJNS सेंसर है जो अपर्चर एफ/1.8 और OIS के साथ आता है। डिवाइस में 2 मेगापिक्सल गैलकोर GC02M1 डेप्थ सेंसर भी है जो अपर्चर एफ/2.4 के साथ आता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए हैंडसेट में अपर्चर एफ/2.05 के साथ 8 मेगापिक्सल OmniVision OV08D10 सेंसर मौजूद है।
वीवो वाई300 स्मार्टफोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद है। फोन में यूएसबी टाइप-सी ऑडियो, थ्री-स्पीकर मैट्रिक्स और 3D पैनोरमिक ऑडियो सपोर्ट है। डिवाइस डस्ट और स्प्लैश रेजिस्टेंट (IP64) है। डिवाइस को पावर देने के लिए 6500mAh बड़ी बैटरी दी गई है जो 44W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।
वीवो के इस फोन का डाइमेंशन 163.57×76.18×7.79mm और वजन 199.9 ग्राम है। कनेक्टिविटी के लिए 5G, डुअल 4G VoLTE, वाई-फाई 802.11 एसी, ब्लूटूथ 5.4, जीपीएस और यूएसबी टाइप-सी जैसे फीचर्स मिलते हैं।
वीवो Y300 5G की कीमत
वीवो वाई300 5जी के 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 1,399 युआन (करीब 16,290 रुपये) है। वहीं 8 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट का दाम 1599 युआन (करीब 18,620 रुपये) है। जबकि 12 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 1799 युआन (करीब 20,950 रुपये) और 12 जीबी रैम व 512 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 1999 युआन (करीब 23,285 रुपये) है। फोन की बिक्री चीन में शुरु हो चुकी है।