भागलपुर। जिले के सनोखर थाना क्षेत्र के बैजनाथपुर गांव में मंगलवार को बांध में डूबने से एक महिला की मौत हो गई। ग्रामीणों ने बताया कि वह सुबह सुबह शौच के लिए बांध की ओर गई थी। अचानक उसे चक्कर आ गया और वह फिसलकर बांध में गिर गई।
बांध में पानी अधिक होने के कारण उसकी मौत डूबने से हो गई। वहीं जब शौच से आने में देर हो गई तो ससुराल वाले लोग उसे देखने के लिए निकले तो देखा कि बांध में शव तैर रहा था। इसके बाद उनलोगों ने शोर किया और ग्रामीणों की भीड़ जुटी। इसके बाद शव को किसी तरह बांध से बाहर नाला गया।
घटना की जानकारी मिलते ही सनोखर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए लिए भागलपुर भेज दिया। मृतका का मायका पीरपैंती थाना क्षेत्र के बदलाटीकर है। आज से तीन साल पहले सनोखर थाना क्षेत्र के बैजनाथपुर गांव निवासी बुधो पासवान के पुत्र अजीत कुमार पासवान से उसकी शादी हुई थी। मृतका को एक डेढ़ साल की बेटी है। मृतका के पति दूसरे प्रदेश में जाकर मजदूरी करते हैं।