रामगढ़ । रामगढ़ शहर में भू माफियाओं का आतंक कम होता नहीं दिखाई दे रहा है। नई सराय का क्षेत्र भू माफियाओं का अड्डा बना हुआ है। नई सराय में एक महीने पहले ही भू माफियाओं ने सरकारी जमीन लूटने का प्रयास किया था। जिस पर डीसी के हस्तक्षेप के बाद निर्माण कार्य रुका। इस बार भू माफियाओं ने आदिवासी समाज की जमीन लूटने का प्रयास किया है। शहर के नई सराय में 35 डिसमिल जमीन आदिवासी परिवार के नाम पर सरकारी दस्तावेज में अंकित है।
जब उस पर महिला बसंती देवी अपने परिवार वालों के साथ निर्माण कराने पहुंची तो वहां अरविंद जायसवाल और उनके गुर्गों के द्वारा हमला किया गया। बसंती देवी ने इसकी शिकायत रामगढ़ थाने में दर्ज कराई है। उन्होंने पुलिस को बताया कि उसका खतियानी जमीन खाता नंबर 13 प्लॉट नंबर 105 में 35 डिसमिल जमीन उनकी है। उस जमीन पर भू माफिया अरविंद जायसवाल ने 10 लाख रुपए की मांग की। साथ ही कहा कि उस जमीन का फर्जी दस्तावेज भी उसने बना लिया है। अरविंद जायसवाल और उसके साथ आए सात आठ लोगों ने बसंती देवी और उसके परिवार वालों पर जानलेवा हमला किया।