WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें
Join Now
पलामू। डालटनगंज रेलवे स्टेशन के समीप से मंगलवार को एक महिला का शव खून से लथपथ हालत में मिला। आशंका है कि उसकी मौत किसी ट्रेन की चपेट में आने से हुई होगा। महिला की पहचान 30 वर्षीय किरण देवी के रूप में हुई है। वह मेदिनीनगर शहर थाना क्षेत्र के कुम्हार टोली की रहने वाले बतायी गयी है।
सूचना मिलने पर टीओपी टू थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए एमएमसीएच भेज दिया। टीओपी टू के प्रभारी नबी अंसारी ने बताया कि महिला रेलवे ट्रैक और उससे सटे इलाके में कोयला चुनती थी। कोयला चुनने के दौरान किसी ट्रेन की चपेट में आने से उसकी मौत हो जाने की आशंका है। घटना की जांच-पड़ताल की जा रही है। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव को उसके परिजनों को सौंप दिया है।