कोडरमा। जिले के विभिन्न पंचायतों और गांवों में 30 अगस्त से 15 सितंबर तक आयोजित होने वाले झारखंड सरकार के महत्वाकांक्षी कार्यक्रम आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन को लेकर डीडीसी ऋतुराज की अध्यक्षता में बैठक की गयी। वहीं वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये आयोजित उक्त बैठक के दौरान सरकार आपके द्वार कार्यक्रम को लेकर अब तक हुई तैयारियों की समीक्षा कर डीडीसी ने विभागीय पदाधिकारियों को बीडीओ के साथ समन्वय स्थापित कर, कार्य करने और सभी प्रकार की तैयारियों को पूर्ण करने का निर्देश दिया।
ऑनलाइन बैठक में डीडीसी ने कहा कि सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के पहले दिन 30 अगस्त को सतगावां प्रखंड के कटैया, डोमचांच के बच्छेडीह, कोडरमा के करमा, चंदवारा के चंदवारा पूर्वी, जयनगर के पूर्वी और पश्चिमी पंचायत तथा मरकच्चो प्रखंड के उत्तरी पंचायत में शिविर का आयोजन कर, लाभुकों को योजनाओं का लाभ दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि 30 अगस्त से 15 सितंबर तक आयोजित होने वाले उक्त कार्यक्रम के तहत जिले में विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों में शिविर लगाकर योग्य लाभार्थियों को मुख्यमंत्री मंईयं सम्मान योजना, अबुआ स्वास्थ्य सुरक्षा योजना, बिरसा हरित ग्राम योजना, केसीसी, सर्वजन पेंशन योजना, सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना, ग्रीन कार्ड, बिरसा सिंचाई कूप संवर्धन योजना आदि का लाभ दिया जाएगा।