कोडरमा। जिले के एकमात्र अंगीभूत काॅलेज जेजे काॅलेज समेत जिले के अन्य डिग्री कालेजों को विनोबाभावे विश्वविद्यालय हजारीबाग से गिरिडीह में बन रहे नवनिर्मित विश्विद्यालय में स्थानांतरित करने के खिलाफ बुधवार को कोडरमा बचाओ संघर्ष समिति के द्वारा काॅलेज के समक्ष सांकेतिक धरना प्रदर्शन कर विरोध जताया है। समिति के संयोजक मनोज कुमार झुन्नू ने कहा कि एक साजिश के तहत जेजे काॅलेज समेत जिले के अन्य डिग्री कालेजों को विनोबाभावे विश्विद्यालय हजारीबाग से हटाकर गिरिडीह भेजने की तैयारी की जा रही है। जबकि हजारीबाग से गिरिडीह की दूरी अधिक है, जिससे यहां के गरीब और मेधावी छात्र छात्राओं को कई परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।
वहीं उन्होंने राज्य सरकार से आग्रह किया है कि यदि एक सप्ताह के अंदर इस निर्णय को वापस नही लिया गया तो बाध्य होकर हमलोग बड़ा आंदोलन करने को मजबूर होंगे, जरूरत पड़ी तो सड़क जाम करेंगे। इसकी सारी जवाबदेही शासन और प्रशासन की होगी वहीं सह संयोजक महेश भारती ने कहा कि कोडरमा से हजारीबाग की दूरी महज 65 किलोमीटर है जबकि गिरिडीह की दूरी 100 किलोमीटर से अधिक है, ऐसे में यहां के छात्र छात्राओं और अभिभावकों को गिरिडीह जाने आने में ज्यादा परेशानी होगी, खासकर उच्च शिक्षा ग्रहण कर रही युवतियों और छात्राओं को काफी परेशानी होगी। वहीं उन्होंने कहा कि यह धरना सोए हुए छात्रों, अभिभावकों, जनप्रतिनिधियों को जगाने के लिए किया गया है। धरना के उपरांत महामहिम राज्यपाल के नाम स्मारपत्र काॅलेज के प्राचार्य को सौपा गया।
मौके पर रितेश माधव, दीपक नवीन, नीरज सिंह, प्रकाश रजक, द्वारिका राम, मो. कयूम अंसारी, आरके बसंत, गौतम ठाकुर, सूरज यादव, दिनेश यादव, धीरज गोस्वामी, जय यादव, कृष्णा सिंह घटवार, गोपाल कुमार गुतुल सहित भारी संख्या में लोग मौजूद थे।