रांची। तुपुदाना ओपी क्षेत्र के बालसिरिंग स्थित ब्लू पौंड में नहाने के क्रम में डूबने से एक युवक की मौत हो गयी। मृतक की शिनाख्त मो शब्बीर (20) के रूप में हुई है। वह हिंदपीढ़ी निजाम नगर का रहने वाला था। घटना मंगलवार देर शाम की है। बुधवार को मिली जानकारी के अनुसार हिंदपीढ़ी के आठ युवक मोहम्मद शब्बीर, मोहम्मद फैजान, मोहम्मद साहिल, मोहम्मद हुसैन, मोहम्मद मासूम, मोहम्मद शोएब, मोहम्मद आर्यन और मोहम्मद अफरीदी ब्लू पौंड घूमने के लिए गए थे। इसी दौरान वहां पहुंचने के बाद सभी नहाने लगे। नहाने के क्रम में मो शब्बीर डूब गया। इसके बाद शब्बीर के दोस्तों ने 100 डायल पर उसके डूबने की सूचना दी। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची । अंधेरा होने की वजह से स्थानीय गोताखोर भी पौंड में उतरने को तैयार नहीं हुए।
मामले की जानकारी एनडीआरएफ को दी गई । एनडीआरएफ की टीम बुधवार सुबह मौके पर पहुंची और युवक के शव की तलाश कर रही है। ओपी प्रभारी दुलार महतो ने बताया कि एनडीआरएफ की टीम युवक के शव की तलाश पौंड में कर रही है।