पलामू। प्रमंडल अंतर्गत गढवा जिले के श्री बंशीधर नगर शहर के गोसाइबाग में अज्ञात अपराधियों ने दिनदहाड़े फायरिंग कर एक युवक की हत्या कर दी।
मृत युवक की पहचान गढ़वा के सोनपुरा निवासी सत्येन्द्र कुमार के रूप में हुई है। पुलिस ने मृत युवक की कमर से एक देशी कट्टा बरामद किया है। घटनास्थल से एक बाइक व आठ खोखा बरामद किया गया है। पुलिस ने शव को कब्जे में कर अपराधियों की गिरफ्तारी के लिये छापेमारी शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार, गोसाइबाग में एक बाइक से दो लोग लाइन होटल के समीप बाइक रोक कर एक बाइक में हवा लेने लगे तथा दूसरा गुटखा लेने के लिए गुमटी पर गया। इसी बीच दूसरी बाइक पर भी दो लोग लाइन होटल के पास पहुंचे तथा बाइक खड़ी कर गुटखा लेने गये सत्येन्द्र कुमार को लक्ष्य साधते हुए ताबड़तोड़ गोली चला दी, जिससे सत्येन्द्र कुमार की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि दूसरे युवक ने भाग कर जान बचायी। फायरिंग करने के बाद जबतक लोग कुछ समझ पाते तबतक दोनों अपराधी बाइक पर सवार होकर उत्तर दिशा की ओर भाग निकले।
घटना की जानकारी मिलने के बाद एसडीपीओ सत्येंद्र नारायण सिंह, थाना प्रभारी आदित्य कुमार नायक ने घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की जांच की तथा शव को कब्जे में लेकर अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है।