कोडरमा। जिले के तिलैया थाना क्षेत्र के करमा निवासी एक महिला ने अपनी बेटी को भगा ले जाने के मामले में पुलिस को आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की थी। पुलिस को दिए गए आवेदन में महिला ने बताया था कि 26 जुलाई को उनकी बेटी दोपहर 3 बजे घर से कोचिंग के लिए निकली थी, इसके बाद शाम 7 बजे तक वापस नही लौटी, इस दौरान 27 जुलाई की सुबह 10 बजे उनकी बेटी के मोबाइल नंबर से थाना क्षेत्र के देवी मंडप रोड निवासी मोहम्मद साकिब उर्फ शेरू ने फोन कर धमकी देते हुए कहा कि आपकी बेटी को भगाकर ले गया हूँ।
यदि इस संबंध में थाना में केस किया तो आपकी बेटी को जान से मार दूंगा क्योंकि हम बहुत पैसे वाले हैं। महिला ने अपनी बेटी को बहला-फुसलाकर ले जाने के मामले में युवक पर कार्रवाई की मांग करते हुए बेटी की जान बचा कर उसे सकुशल वापस लाने की गुहार लगाई थी। मामले को लेकर तिलैया थाना में कांड संख्या 186/23 दर्ज किया गया था। इधर पुलिस के दबिश के कारण बुधवार को दोनों ने पुलिस के सामने आत्म समर्पण कर दिया। उसके बाद तिलैया पुलिस ने लड़के को जेल भेज दिया. वहीं लड़की से पूछताछ की जा रही है।