अररिया। फारबिसगंज थाना क्षेत्र के रामपुर दक्षिण में मुहर्रम का खेल देख रही 17 साल की युवती के साथ दो युवकों ने सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया।घटना गुरुवार की रात की बताई जाती है।मामले में पीड़िता की मां ने शनिवार को फारबिसगंज थाना में आवेदन देकर दोनों आरोपितों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है।ग्रामीणों ने दोनों आरोपितों को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया है।
फारबिसगंज थानाध्यक्ष को दिए गये आवेदन में पीड़िता की मां ने बताया कि गुरुवार की रात नौ बजे के करीब पड़ोस में ही मुहर्रम को लेकर लाठी का करतब का खेल हो रहा था।जहां उनकी 17 साल की बेटी मुहर्रम का खेल देखने के लिए गई हुई थी और अचानक वहां से गायब हो गई।गायब होने की सूचना के बाद खोजबीन करने पर बगल के ही पाट के खेत में नग्न और अचेतावस्था में मिलने और बगल में ही दो लड़के के होने की बात आवेदन में कही गई।दोनों लड़का देखते ही भागने की कोशिश की,जिसे धर दबोचा गया।
पूछने पर पकड़ाए युवक ने अपना नाम 22 वर्षीय मो.अशफाक और 23 वर्षीय मो.मुमताज बताया।दोनों युवक घुरना ओपी थाना क्षेत्र के पथराहा वार्ड नंबर 14 मोतीटप्पू का रहने वाला है।जिसके बाद ग्रामीणों ने फारबिसगंज थाना पुलिस को सूचना दी और फिर मौके पर फारबिसगंज थाना पुलिस पहुंचकर दोनों युवकों को अपने कस्टडी में लिया।पीड़िता की मां ने अपने आवेदन में नाबालिग पुत्री के साथ दोनों युवकों के द्वारा बल पूर्वक खेत में ले जाकर सामूहिक दुष्कर्म करने की आशंका जाहिर की है।पीड़िता की मां ने दोनों युवकों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की है।
मामले में फारबिसगंज थानाध्यक्ष ने आवेदन मिलने की बात स्वीकारते हुए दोनों आरोपितों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज देने और पीड़िता के मेडिकल जांच कराने की बात कही।उन्होंने मामले में एफआईआर दर्ज कर लेने की बात कही।