रामगढ़। जिले में आदिवासी युवक दीपक मुंडा और हितलाल मुंडा पर हुए जानलेवा हमले के खिलाफ आदिवासी समाज में छह अगस्त को चक्का जाम का ऐलान किया है। शनिवार को रामगढ़ अंचल कार्यालय के प्रांगण में अनुसूचित जाति एवं जनजाति समाज की एक आपात बैठक इस मुद्दे पर आयोजित की गई।
बैठक की अध्यक्षता जगनारायण बेदिया और संचालन सुनील मुंडा ने किया। इस बैठक में 26 जुलाई को फोरलेन पर कल्याणी ढाबा के समीप हुई वारदात की घोर निंदा की गई। साथ ही कहा कि आदिवासियों पर हमला करने वाले अपराधी अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं। इससे पूरा आदिवासी समाज आक्रोशित है। अगर 4 अगस्त तक अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं होती है तो आदिवासी समाज बाध्य होकर 5 अगस्त को शहर में घटना के खिलाफ मशाल जुलूस निकालेगा। छह अगस्त को पूरे रामगढ़ जिला में चक्का जाम होगा।
बैठक में महेंद्र मुंडा, अमृतलाल मुंडा, दिनेश मुंडा, अविनाश राम, अनिल नायक, नरेश मुंडा, गोविंद बेदिया, धीरज राम, बबलू राम, मनोज राम, रंजीत ठाकुर सहित कई लोग मौजूद थे।